Monday 10 June 2019

अब नहीं देखने मिलेगा क्रिकेट के मैदान में युवी का जलवा I

 सालो से इंडिया टीम से बहार रहे युवराज सिंह ने आज सोमवार 10 जून को मुंबई स्थित एक होटल में   प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान   यह एलान कर दिया है की अब वह इंटरनेशनल  क्रिकेट जगत के तीनो फोर्मेट से सन्यास ले रहे है अब वह नीली जर्सी पहने क्रिकेट के मैदान में नहीं दिखाई देंगे I
 युवराज सिंह  retirement
 आप को बता दूँ ये वही युवराज सिंह है जिन्होने 2011 के वर्ल्ड कप में अपना जीवन दाव पे लगा के बैटिंग की थी और मैच को जिताने में अहम् भूमिका निभाई थी , ये वही युवराज सिंह है जो न केवल बेट  से ही नहीं  बल्कि बॉल से भी 2011 के वर्ल्ड कप में छाए हुए थे , और मन ऑफ़ था टूनामेंट रहे थे I
 वर्ल्ड कप से पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी युवराज सींग का परफॉर्मेंस बहुत ही बड़ियाँ रहा था , वह एक मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 6 बोल पे 6 छक्के भी लगाए थे तब से लोग उन्हें सिक्सर किंग के नाम से जानने लग गए थे ,
yuvrajsingh retirement
टी20 वर्ल्ड को जिताने में भी युवराज सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा है 

Letest Updates

Jamun khane ke faide | जामुन खाने के फायदे , निरोग रहने के लिए जामुन का सेवन अवश्य करे

 दोस्तों स्वागत है आप सभी का मेरे इस पोस्ट पे , दोस्तों अभी के समय में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसे कोई बीमारी या रोग न हो कोई न कोई ...