Tuesday 18 June 2019

South Africa vs New Zealand दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड कोन सी टीम होगी विजेता ,

ICC world cup 2019 SA vs NZ: 


 दो बड़े टीमों के बिच न्यूजीलैंड व दक्षिण अफ्रीका के बीच कांटे की टककर , कोन सी टीम होगी विजेता 

TAGS # cricket # world cup # ICC world cup 2019 South Africa # New Zealand # SA vs NZ # South Africa vs New Zealand # दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
New vs sa


 वैसे दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए यह वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रही है फिर भी दक्षिण अफ्रीका की टीम  2015 के विश्व कप के सेमीफइनल  में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान  में उतरेगी , बर्मिघम, प्रेट्र  लुंगी नगिदी की वापसी से मजबूत दक्षिण अफ्रीका की टीम बुधवार को न्यूजीलैंड का सामना करने मैदान में  उतरेगी। जबकि न्यूजीलैंड की टीम फिर से अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान वापस पाना चाहेगी।
TAGS # cricket # world cup # ICC world cup 2019 South Africa # New Zealand # SA vs NZ # South Africa vs New Zealand # दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
sauth africa 

दक्षिण अफ्रीका को 2015 के  विश्व कप में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार उसका विश्व कप अभियान बेहद निराशाजनक अंदाज में शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका  अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है दक्षिण अफ्रीका की तीन 2019 के विश्व कप में अफगानिस्तान  टीम के खिलाफ केवल एकमात्र मुकाबला ही जीत पाई है, लेकिन उससे पहले उसे शुरुआती तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि उसके बाद अगला मुकाबला बारिश की वजह से रुक  गया था।

तेज गेंदबाज डेल स्टेन और एनरिच नात्र्जे के चोटिल होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी की गेंदबाजी कमजोर हुई है। नगिदी के पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापस लौटने पर   कप्तान फाफ को जीत की उम्मीद रखेगी । एजबेस्टन की टर्न लेती पिच पर अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। बल्लेबाजी में हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था अगले मैच में.

 स्पिनरों के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के खराब प्रदशन के कारण न्यूजीलैंड की टीम लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और  मिशेल सेंटनर को मैदान में एक  साथ उतार सकती है। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान केन विलियमसन, रॉस टेलर, कोलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल के कंधो पर होगा ,

 दोस्तों इस पोस्ट पे कमेंट करे लाइक करे और फॉलो करे धन्यबाद , 

Letest Updates

Jamun khane ke faide | जामुन खाने के फायदे , निरोग रहने के लिए जामुन का सेवन अवश्य करे

 दोस्तों स्वागत है आप सभी का मेरे इस पोस्ट पे , दोस्तों अभी के समय में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसे कोई बीमारी या रोग न हो कोई न कोई ...